लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- अजबापुर चीनी मिल व गन्ना समिति मैगलगंज की ओर से संयुक्त ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार मितौली शशांक शेखर मिश्र, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जेबीगंज, चीनी मिल अजबापुर से ज्येष्ठ गन्ना प्रबंधक रमेश चौधरी व सचिव गन्ना समिति मैगलगंज नंदलाल ने मौके का निरीक्षण किया गया। 63 कालमों पर सट्टा प्रदर्शन में चीनी मिल कामदार नीरज कुमार व राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक अनुज कुमार उपस्थित रहे। 87 उपस्थित कृषकों को 63 कालमों में दर्ज मोबाइल नंबर, बैंक खाता, आधार, बेसिक कोटा, पेड़ी, पौधा, कुल भूमि आदि के मिलान की जानकारी दी गई। साथ ही उर्वरक संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। सट्टा प्रदर्शन में सैकड़ों किसानों के साथ क्षेत्रीय जोनल अधिकारी अरविंद सिंह, योगेश पांडे भी मौके पर उपस्थित रहे।गन्ना समिति मैगल...