रुद्रपुर, फरवरी 11 -- किच्छा, संवाददाता। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में किच्छा विधानसभा के ग्राम सैजनी निवासी पूजा यादव ने ताइक्वांडो के 57 किलोग्राम भारवर्ग में सोना जीतकर पूरे क्षेत्र और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पूजा यादव को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ है। हमारी बेटियां पूरे जोश और हौसले के साथ इसमें भाग ले रही हैं। नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संकल्प को साकार करते हुए पूजा ने यह सिद्ध कर दिया कि अब बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राजेश शुक्ला ने पूजा यादव और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। यह सभी के लिए गर्व की बात है। उत्तराखंड को अप...