लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ नगर निगम ने ग्राम सेवई बुधवार को करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने में बड़ी सफलता हासिल की। मंडलायुक्त और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह द्वारा गठित विशेष टीम ने किया। प्रभारी अधिकारी की निगरानी और नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में नगर निगम के लेखपालों के साथ थाना सुशांत गोल्फ सिटी की पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। ग्राम सेवई की खसरा संख्या 829 में 0.155 हेक्टेयर भूमि से वर्षों पुराने अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने शांति और संयम के साथ कार्यवाही को पूर्ण कराया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीनों से ...