एटा, नवम्बर 25 -- मंगलवार को सीओ नीतीश गर्ग ने ग्राम प्रधानों के बैठक की। बैठक में ग्रामीण सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए गए। टोली तैयारी करने को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सीओ ने कहा कि गांव की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रत्येक गांव में चौकीदार की तैनाती अनिवार्य है। उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि जिन गांवों में अभी तक चौकीदार तैनात नहीं है, वहां के प्रधान तत्काल लिखित रूप से जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि जल्द से जल्द चौकीदार नियुक्त किया जा सके। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था तभी सुदृढ़ होगी जब ग्रामीण भी सक्रिय भूमिका निभाएं। इसके लिए उन्होने गांव में टोली बनाकर निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। साथ ही, उन...