कोडरमा, सितम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम सांथ में आयोजित श्री श्री 108 श्री ग्राम देव्यार्चन अनुष्ठान सह चंडी महायज्ञ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर धार्मिक ध्वज-पताकाओं के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा का उद्घाटन विधायक अमित कुमार यादव ने किया। श्रद्धालुओं का जत्था बराकर नदी के उतरवाहिनी घाट तक पहुंचा, जहां वे मंत्रोच्चार और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप लौटे और कलशों की स्थापना की। कार्यक्रम में विधायक यादव ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान समाज में भाईचारे और एकजुटता को मजबूत करते हैं तथा आसुरी शक्तियों का नाश कर सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं। पूजा-अर्चना आचार्य बसंत शास्त्री महाराज व उपाचार्य विष्णु...