संभल, जून 24 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने रविवार को थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह गांव में ग्राम पंचायत सहायिका के पद पर नियुक्त है। जब भी वह ड्यूटी या किसी कार्य से घर से बाहर निकलती है, गांव का एक युवक उसका पीछा करता है और अशोभनीय बातें करता है, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। युवती ने बताया कि 5 मई को ड्यूटी के दौरान आरोपी युवक वहां पहुंचा और पहले गाली-गलौच की, विरोध करने पर मारपीट कर दी। इस दौरान उसकी अंगूठी छीन ली, मोबाइल फोन तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक उसकी शादी टूटवाने की साजिश रच रहा है। प...