पाकुड़, जुलाई 10 -- ग्राम सवास्थ्य संवाद के माध्यम से मुखियाओं को दी गयी जानकारी महेशपुर। एसं पीरामल फाउंडेशन की ओर से मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत प्रखंड सभागार में मुखिया के साथ ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे। जिसका शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव और बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मुखिया को मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य व उसकी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करके उस जानकारी को ग्रामसभा में वार्ड सदस्य के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए मातृ, नवजात एवं शिशु की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करके मातृ एवं नवजात, शिशु मृत्यु में कमी लाना है। बीडीओ ने सभी मुखिया को नियमित रूप से ग्रामसभा क...