कन्नौज, दिसम्बर 4 -- छिबरामऊ, संवाददाता। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरदामई का चकबंदी इतिहास संघर्षों से भरा रहा है। वर्ष 1980 में चकबंदी निदेशालय के 10 जुलाई 1980 के तहत धारा-4क(2) के अंतर्गत कार्यवाही आरंभ हुई। वर्ष 1987 में कब्जा परिवर्तन हुआ, किंतु 1990 में भयावह अग्निकांड ने ग्राम के सभी मूल राजस्व अभिलेख नष्ट कर दिए, जिससे चकबंदी प्रक्रिया ठप हो गई। परिणामस्वरूप, 28 जनवरी 2009 को चकबंदी निरस्त कर दी गई। पुनः 23 सितंबर 2016 को ग्राम को प्रक्रिया में शामिल किया गया। जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से 26 सितंबर 2023 को पूर्व धारा-6(1) एवं पुनः धारा-4(2) की कार्यवाही निरस्त कर मूल 1980 की धारा-4क(2) बहाल की गई। वर्ष 1990 के अग्निकांड में प्रभावित 35 ग्रामों में से चार गांव नन्दलालपुर, करनौली, उस्मानपुर एवं कठिघरा के आधार अभिलेख पहले ही तैयार...