जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर पूर्वी सिंहभूम जिले में अब सभी विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं की प्रगति और विवरण जनता के लिए शीघ्र, सटीक और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराये जाने के लिए ग्राम संपत्ति वेब-पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल का वेब पता है : https://jamshedpurgramsampati.in/ । पोर्टल का उद्देश्य कार्य-निष्पादन की वास्तविक स्थिति, जिम्मेदार निकायों की सूचना और लाभार्थियों को सीधे प्रतिक्रिया देने की सुविधा उपलब्ध कराना है।इस पोर्टल के माध्यम से न केवल योजनाओं की वास्तविक स्थिति का निरन्तर एवं विश्वसनीय रिकॉर्ड बन पाएगा, बल्कि जनता-आधारित फीडबैक से गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत निवारण में तेज़ी आयेगी। पोर्टल का उपयोग समीक्षात्मक बैठकें, निधि प्रवाह के निरीक्षण तथा अधिकारी स्तरीय निर्णयों के लिए भी किया जा...