संभल, दिसम्बर 31 -- सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के तहत प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बुधवार को संभल में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने शहजादी सराय में ग्राम समाज की लगभग चार बीघा तालाब भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए बुलडोजर से मिट्टी डलवाई गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव शहजादी सराय, बाहर चुंगी स्थित तालाब की भूमि गाटा संख्या 304, रकबा 0.259 हेक्टेयर (लगभग चार बीघा) दर्ज है, जो राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में अंकित है। लंबे समय से इस भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। बुधवार को तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची। इसके लिए नग...