सहारनपुर, जून 22 -- बेहट। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जसमोर के ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की भूमि से लाखों की कीमत के पेड़ काटने तथा गांव के माजरा पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति पर ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। एसडीएम मानवेंद्र सिंह को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान मांगेराम धीमान ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत की खसरा नंबर 73व 106 की भूमि में विशाल पेड़ खड़े थे। आरोप है कि पास के ही गांव बाकरपुर निवासी एक व्यक्ति ने आप ए साथियों के साथ मिलकर उक्त भूमि से लाखों की कीमत के पेड़ चोरी से काटकर बेच दिए। इस भूमि से पहले भी पेड़ काट लिए गए थे जिसका विवाद न्यायालय में चल रहा है। आरोप है कि गांव पठानपुरा जसमोर निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम समाज की भूमि पर तारबाढ़ कर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्...