बिजनौर, नवम्बर 22 -- ग्राम खिजरपुर में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण और सरकारी पेड़ों की कटान के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि उन्होंने ग्राम पंचायत की भूमि पर मिली भगत कर अवैध निर्माण कार्य कराया है। ग्राम समाज की भूमि में खड़े पेड़ भी काट लिए। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने अवैध रूप से पेड़ों की कटान कराकर कुछ लोगों को सरकारी भूमि पर कब्जा करा दिया है। वहीं, लेखपाल हिमांशु ने बताया कि मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हो चुका है, जिसके आधार पर जांच कर रिपोर्ट सक्षम अधिकारियों को भेज दी गई है। आदेश प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, ग्राम प्रधान राहुल कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित और निराधार बताया है। प्रदर्शन करने वालो में चमन कुमार, ...