गोंडा, नवम्बर 30 -- कटरा बाजार। रविवार को थाना क्षेत्र के महादेव गांव निवासी अनंतराम ने अपने ही गांव के कुछ लोगों पर ग्राम समाज की भूमि पर लगे आम व जामुन के पेड़ को काटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कटरा थाने में दी तहरीर में कहा है कि मेरे ही गांव के कुछ लोगों ने मेरे ही खेत के बगल सरकारी नाला के बगल ग्राम समाज की जमीन में लगे जामुन के पेड़ को काट कर गिरा दिए हैं। अपराध निरीक्षक रमाशंकर राय ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जा रही है। लेखपाल मोनू गुप्ता ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन पर लगे पेड़ को काटने की जानकारी मिली है मौके पर जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...