आगरा, दिसम्बर 27 -- अमांपुर थाना क्षेत्र के नगला भवानी गांव में शनिवार की सुबह ग्राम समाज की भूमि पर रातों-रात में लगाई गई बाबा साहब की प्रतिमा देखकर सभी दंग रह गए। ग्रामीणों ने प्रतिमा हटवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बातचीत करने के बाद पुलिस ने प्रतिमा को हटवाकर एक व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुमति लेने के बाद ही प्रतिमा को पुन: लगवाया जाए। ग्रामीणों के मुताबिक नगला भवानी में शनिवार की सुबह लोग खेतों की ओर निकले तो गांव के बाहर ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई दिखाई दी। रातों-रात बाबा साहब की प्रतिमा को देखकर लोगों में आक्रोश पनप गया और नारेबाजी करने लगे। गांव में प्रतिमा लगे होने व ...