अमरोहा, जून 5 -- मंडी धनौरा। ग्राम समाज की भूमि पर रखे ग्रामीणों के उपलों के बिटौरो में आग लग गई। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई। क्षेत्र के गांव पारा खालसा में ग्राम समाज की भूमि पर खुशनुमा, तारा, मूलचंद, कलवा, फुरकान, मोबिन, रिजवान, महेंद्र आदि ग्रामीणों ने उपले के बिटौरे लगा रखे हैं। बुधवार देर शाम अचानक 12 से 13 बिटौरों में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान अनुज सिद्धू ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों के उपलों के बिटौरो में आग लगी थी, दमकल टीम ने आग पर समय रहते काबू पा लिया।

हिंदी ह...