संभल, अक्टूबर 3 -- असमोली थाना क्षेत्र के रायां बुजुर्ग गांव में गुरुवार को ग्राम समाज के तालाब की भूमि पर बने अवैध मैरिज हॉल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। वहीं ग्राम समाज की जमीन पर बनी मस्जिद को हटाने के लिए प्रशासन ने चार दिन का समय दिया है, जिसके बाद शाम को स्वयं ही लोगों ने मस्जिद तोड़ने का काम शुरू कर दिया। एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि गाटा संख्या 691 तालाब की जमीन पर मैरिज हॉल और 459 गाटा संख्या पर मस्जिद बनी है। दोनों परिसरों की बेदखली के आदेश 2 सितंबर को तहसीलदार कोर्ट ने दिये थे। नोटिस के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। अतिक्रमण न हटने पर गुरुवार को चार बुलडोजर से मैरिज हॉल को ढहा दिया और मस्जिद हटाने को चार दिन की मोहलत दी है। डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि पूरे जिले में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मैरि...