अमरोहा, जून 29 -- राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम समाज की भूमि पर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया। पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई भी विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सका। मामला तहसील क्षेत्र के गांव बोरीबोरा का है। गांव में ग्राम समाज की जमीन है। जिस पर गांव निवासी गुले हसन, अली हसन व फरमीना द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। शिकायत पर बीते दिनों प्रशासनिक अधिकारियों में तीनों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। परंतु इसके बावजूद भी तीनों ने काम बंद नहीं किया था। लिहाजा, शनिवार को राजस्व निरीक्षक शमशाद हुसैन, हल्का लेखपाल हिमांशु यादव, मुकेश, गौरव, परवेज आलम, नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार गांव पहुंचे। मौका-मुआयना करने के बाद थाने से पुलिस बल बुला लिया। इसके बाद टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। एसडीएम ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ ...