हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। थाना बघौली क्षेत्र के गंगापुर में ग्राम समाज की बहुमूल्य भूमि पर सरकारी आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर अवैध कब्जा किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम समाज की गाटा संख्या 933 व 934पर अरुण कुमार द्वारा कब्जा किया गया। शिकायत के अनुसार प्रशासन द्वारा पैमाइश कराकर जेसीबी से मेड़ बनवाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि ग्राम समाज की भूमि पर पुनः कब्जा या फसल नहीं बोई जाएगी। इसके बावजूद संबंधित व्यक्ति ने आदेशों की अनदेखी करते हुए भूमि पर फसल बो दी। बार-बार चेतावनी के बाद भी कब्जा न हटाने पर ग्राम सभा के लेखपाल रंजीत सिंह द्वारा थाना बघौली में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने समय रहते सख्ती न बरती तो ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...