रामपुर, अगस्त 3 -- मुस्तफाबाद खुर्द की प्रधान कमलेश ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि गाटा संख्या 33, रकबा 0.6320 हेक्टेयर भूमि खलिहान के नाम दर्ज है। यह ग्राम समाज की संपत्ति है,लेकिन गांव का ही निवासी रामपाल उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण कर रहा है। प्रधान ने थानाध्यक्ष से निर्माण रुकवाने और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का प्रार्थनापत्र दिया। पुलिस ने रामपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...