कौशाम्बी, जनवरी 5 -- पिपरी थाने के तिलगोड़ी गांव में सरकारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है। विरोध करने पर गाली गलौच कर मारपीट करने की धमकी देता है। पीड़ित ने सोमवार को मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से करते हुए जांच कराकर सरकारी जमीन खाली कराने की मांग की है। तिलगोड़ी गांव निवासी सोहन लाल पुत्र कल्लू ने सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव का ही एक दबंग व्यक्ति ग्राम सभा की भूमि पर बीते लगभग तीन वर्षों से धीरे-धीरे कब्जा करता चला आ रहा है। उसने सरकारी जमीन को पाटकर उस पर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर लिया है। पूर्व में अधिकारियों की तरफ से निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया गया था। इसके बावजूद दबंग ने तीन कमरा बना लिया है। दो दिन पहले उसने एक कमरे का और निर्म...