मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- नगर के फतह उल्ला गंज स्थित आईटीआई कॉलेज के निकट स्थित ग्राम समाज की भूमि पर पैमाईश करने राजस्व विभाग की टीम पहुंची,नायब तहसीलदार आदित्य कुमार ने अपनी टीम के साथ गाटा संख्या 736 व 733 की पैमाईश करके ग्राम समाज की भूमि को चिह्नित किया। राजस्व टीम के मुताबिक़ इस स्थान पर मौजूद ग्राम समाज की गाटा संख्या 736 व 733 की लगभग 11 एकड़ भूमि है, जिस पर कुछ किसानों ने कब्ज़ा कर रखा है। वहीं इस भूमि के कब्ज़ेदारों का दावा है कि उन्होंने ग्राम नागलिया नारायण निवासी एक व्यक्ति से इन भूमि को खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री उनके पास मौजूद है तथा इन भूमि का दाख़िल खारिज़ भी किया गया है। ---- खंभे लगाने पहुंची टीम बेरंग लौटी ग्राम समाज की भूमि पर हदबंदी करने पहुंची टीम को हिन्दू संगठन की टीम के विरोध के चलते बैरंग लौट गई। राजस्व विभाग की टीम...