संभल, सितम्बर 8 -- तहसील संभल क्षेत्र के गांव अजीमाबाद में सोमवार को ग्राम समाज की भूमि पर फर्जी बैनामा कर बैंक से ऋण लेने का मामला सामने आया है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी संभल से कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गांव निवासी कन्हाई पुत्र श्यामलाल ने आरोप लगाया है कि जसवीर पुत्र सुलेराम ने ग्राम समाज की गाटा संख्या 439 पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया। आरोप है कि उक्त जमीन पर कब्जा दिखाकर जसवीर ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, पंवासा से चार लाख का लोन भी निकाल लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...