अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर। भारतीय किसान यूनियन डा. बीआर आंबेडकर पदाधिकारियों ने गुरुवार को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. दिग्विजय सिंह भाटी ने कहा कि तहसील क्षेत्र के कई गांव में हजारों बीघा भूमि ग्राम समाज की है। आरोप लगाया कि इस भूमि को गेहूं बुआई के नाम पर ठेके पर देने के लिए भूमाफिया अवैध उगाही कर रहे हैं। सरकार को राजस्व का खासा नुकसान हो रहा है। मांग करते हुए कहा कि ग्राम समाज की भूमि कब्जा मुक्त कराने के बाद गरीब एवं कमजोर व्यक्तियों को दी जाए। चेतावनी दी कि भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो 26 नवंबर को रहरा से नगर के आंबेडकर चौक तक रैली निकालते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान इस्लाम अली, विजय सैनी, सोनू गुर्जर, अशोक पहलवान, रूम सिंह खड़गवंशी, ...