गाजीपुर, मई 22 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत बहादुर स्थित धनौता गांव में ग्राम समाज की पोखरी पर किए गए कब्जे के विरोध में बुधवार को पोखरी के पास इक्कठा होकर विरोध जताया। कहा कि ग्राम समाज की पोखरी पर दबंगों ने कब्जा कर नामों निशान मिटाने के फिराक में लगे हुए है। जिससे पशुओं के लिए गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। घरों से निकलने वाली गंदा पानी गलियों में फैलने से आवाजाही करने वाले राहगीरों और ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। कहा कि थाना समाधान दिवस पर पोखरी को बचाने के लिए प्रार्थना दिया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस मौके पर रविकांत, दिवाकर, राजेश, संतु, अंकित, आलोक, विशाल, मनोज,गोलू, रोहित, लक्ष्मण संजय, आनंद, चंद्रगुप्त,जहांगीर अंसारी, आशीष, निरंजन, अशोक, रितेश, शिवम,मदन, सोनू, आदि लोगों ने विरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...