सिद्धार्थ, फरवरी 20 -- लोटन। लोटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत एकडेगवा में ग्राम समाज की जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत गांव निवासी बाबू लाल ने डीएम को पत्र देकर की है। उसने अबैध कब्जा खाली करने की मांग की है। डीएम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 469 में पंचायत भवन बना है। 491 में खाद गड्ढा है। गाटा संख्या 489 में बने काली मंदिर पर जाने वाले रास्ते को भी कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसमें रास्ता अवरुद्ध हो गया है। उसने जांच कर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य ने कहा मामला संज्ञान में नहीं था। शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...