हमीरपुर, नवम्बर 6 -- बिवांर, संवाददाता। परती पड़ी जमीन में पिता दो पुत्र के साथ निर्माण कार्य किए जाने में लगे हुए हैं। लेखपाल ने ग्राम समाज की पड़ी जमीन में अतिक्रमण किए जाने पर दंपति व दोनों पुत्रों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिवांर थानाक्षेत्र कुनहेटा गांव में गाटा संख्या 1033 रकबा 0.406 नवीन परती के रूप में जमीन अभिलेख में दर्ज है। गांव का गणेशा पुत्र राम रतन डेढ़ सौ वर्ग फिट क्षेत्रफल में निर्माण सामान को डंप कर निर्माण कार्य किए जाने की कोशिश में लगा हुआ है। उसने मौके पर ईंटा डालकर दरवाजा को लगाकर अस्थाई निर्माण के रूप में कब्जा कर लिया है। लेखपाल के मना किए जाने पर गणेशा अपने पुत्र संदीप व नंदराम, पत्नी ममता ने अभद्रता की। लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने गणेशा, संदीप, नंदराम, ममता पत्नी गणेशा के खिलाफ धारा 329(3),3/5 पर थाना में ...