मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर मिलक में ग्रामीणों ने बुधवार की रात ग्राम समाज की जमीन पर चबूतरे का निर्माण रातों रात ग्रामीणों द्वारा तैयार कराए जाने और आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराने का आरोप लगाया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर नाराजगी जताई। देर शाम ग्रामीणों की एसडीएम से हुई बार्ता के बाद बिना अनुमति लगाए गई प्रतिमा को उतार लिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि अब प्रस्ताव बनाकर नए सिरे से प्रतिमा ल्रगाने के लिए काम किया जाएगा। राजूपुर मिलक के प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम समाज की नवीन परती की जमीन पर चबूतरे का निर्माण कर बुधवार देर रात अंबेडकर प्रतिमा की स्थापना कर दी। गुरुवार की सुबह पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य ने पुलिस...