मिर्जापुर, नवम्बर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयुक्त राजेश प्रकाश और आईजी आरपी सिंह ने चील्ह थाने में फरियादियों की फरियाद सुनीं। कुल 13 प्रार्थना पत्र आए। अधिकारियों ने सुनवाई कर एक मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। जिगना थाने में भूमि विवाद, अवैध अतिक्रमण तथा पैमाइश संबंधी 18 मामले आए। मौके पर तीन मामलों का निस्तारण कराया गया। गोगांव गाँव निवासी रतनलाल दुबे ने गंगा की तराई में आठ सौ बीघा जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की। कहाकि शिकायत करने पर मनबढ़ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसी गाँव के केशव यादव ने मुसहर बस्ती में गुलरिहा तालाब के तटबंध की पक्की पैमाइश, बघेड़ा खुर्द गाँव के ...