पीलीभीत, जुलाई 19 -- क्षेत्र के सिमरिया महाराजपुर गांव में ग्राम समाज की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा और प्लाटिंग का खेल खुलेआम चल रहा है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह मौन साधे बैठा है। इसको लेकर गांव के रहने वाले बाबूराम राठौर ने एसडीएम से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि गाटा संख्या 174, जो राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज के नाम दर्ज है। भूमाफिया कब्जा कर प्लॉट काट रहे हैं और बिक्री की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भूमाफिया जमीन पर जेसीबी चलवा रहे हैं, बाउंड्री खींची जा रही है।बाबूराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें लेखपाल और राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की भी आशंका है। मामल में उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...