मैनपुरी, जुलाई 19 -- मैनपुरी। तहसील क्षेत्र के ग्राम धरमंगदपुर में ग्राम समाज की जमीन पर दीवार बनाकर निर्माण किया जा रहा था। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने राजस्व टीम से नापजोख कराई और निर्माणाधीन दीवार को बुल्डोजर से गिरा दिया गया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान एक महिला बुल्डोजर के आगे लेट गई और एसडीएम की कार्रवाई को गलत बताया। रुपये लेकर कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया। ग्राम पंचायम धरमंगदपुर के ग्राम मलूपुरा में ग्राम समाज की जमीन पर दीवार का निर्माण कराने की शिकायत एसडीएम सदर से की गई थी। बताया गया था कि ग्राम मलूपुरा निवासी गुड्डी देवी द्वारा निर्माण कराकर कब्जा किया जा रहा है तथा अन्य ग्रामीणों का रास्ता रोका जा रहा है। शिकायत पर एसडीएम अभिषेक कुमार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। नापजोख के बाद बुल्डोजर बुलाकर निर्माणाधीन दीवार को धराश...