हरिद्वार, अगस्त 25 -- सीडीओ आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में हुई जनसुनवाई में कुल 92 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें से 35 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी शिकायतों को त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम समाज की जमीन को प्रॉपर्टी डीलरों से कब्जा मुक्त कराने की मांग भी की। जनसुनवाई में फरियादियों ने सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी, अतिक्रमण, जलभराव, सड़क और आवास जैसी गंभीर समस्याएं उठाईं। ग्राम कालेवाला के ग्रामीणों ने राशन वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए डीलर का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। नारसन खुर्द के शिवराम सिंह ने तालाब की जमीन पर अवैध पक्के निर्माण हटाने की गुहार लगाई। वहीं लालवाला खालसा पंचायत से आए लोगों ने जर्जर पंचायत भव...