पीलीभीत, अप्रैल 19 -- तहसील पीलीभीत में कार्यरत लेखपाल रामप्रकाश ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसके पास ग्राम मुडैला कला का चार्ज है। गांव में ​स्थित खाद के गड्डे पर राममूर्ति, वीरेंद्र कुमार, ओमप्रकाश द्वारा अवैध पक्का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व में भी उक्त लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया है। जिसकी जानकारी होने पर राजस्व प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को रूकवा दिया था। कुछ दिन बाद दोबारा निर्माण शुरू करा दिया गया। उक्त जमीन ग्राम समाज की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गजरौला जगदीप मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...