फतेहपुर, सितम्बर 16 -- फतेहपुर, संवाददाता खागा कोतवाली क्षेत्र के सेमौरी गांव के तमाम ग्रामीणों ने गांव में एक राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं पर ग्राम समाज की जमीन पर चबूतरा निर्माण कराने का आरोप लगाया है। एसडीएम से की गई शिकायत में अन्य कई आरोप भी लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम समाज की जमीन में पक्का चबूतरा बनाकर और उसमें झंडा लहरा कर कब्जा किया गया है। यह भी आरोप लगाया कि इस चबूतरे पर यह लोग आए दिन बैठकों का आयोजन कर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोग खुद को एक राजनीतिक संगठन का सदस्य बताकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा किए हैं। अवैध कब्जा हटाने की बात पर एकमत होकर लड़ाई झगड़े पर अमादा हो जाते हैं। एसडीएम अभिन...