बुलंदशहर, मई 1 -- खुर्जा। गांव कलंदरगढ़ी गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने का विरोध करते हुए ग्राम प्रधान बब्बन चौधरी और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नाले और ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार उर्फ बब्बन चौधरी ने बताया कि गांव के एक स्थान पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। कब्जा मुक्त करने को कहा तो उसने ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे दी। ग्रामीण ग्राम प्रधान के पास गए। ग्राम प्रधान ने इसको लेकर पंचायत बुलाई, तो उक्त कब्जाधारी वहां पर नहीं आया। इसके बाद उसकी शिकायत ब्लॉक कार्यालय और खुर्जा तहसील पर शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान संजू, महिपाल, नवी, राजवीर, यश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...