संभल, सितम्बर 9 -- थाना बहजोई क्षेत्र के गांव अजीमाबाद में ग्राम समाज की जमीन को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें चार लोग घायल हो गए। गांव अजीमाबाद निवासी कन्हाई पुत्र श्यामलाल ने सोमवार को गांव के ही जसवीर पुत्र सुलेराम की ग्राम समाज भूमि का फर्जी बैनामा कराने का एक शिकायती पत्र डीएम को दिया। मंगलवार को तहसील स्तरीय टीम जसवीर की भूमि की जांच करने के लिए गांव पहुंची। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़ा शुरू हो गया। दोनों तरफ से लाठी ठंडी चलने लगे। जिसमें चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। एक पक्ष से कन्हाई पुत्र श्यामलाल व तोड़ी पुत्र श्यामलाल और मनोज पुत्र कन्हाई घायल हो गए। दूसरे पक्ष से सुलेराम पुत्र सियाराम घायल हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...