विकासनगर, मई 3 -- बाड़वाला में ग्राम समाज की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से कब्जे हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि शिव मंदिर मेला ग्राउंड के पास ग्राम समाज की एनएच से लगी जमीन पर भू माफिया अवैध कब्जा करने में लगा हुआ है। विरोध करने पर उन्हें धमकी दी जाती है। ग्राम प्रधान अरुण खत्री ने कहा कि मेला ग्राउंड से लगी ग्राम समाज की जमीन पर लंबे समय से भू माफिया कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। एनएच से लगी जमीन होने के कारण इसे खुदबुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन को कई बार इस संबंध में बताया गया, लेकिन जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है। कुछ लोग इस जमीन को हड़पना चाहते हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि इसी जमीन पर हर साल महाशिवरात्रि का मेला लगता है। लोगों क...