बलिया, जुलाई 21 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा हल्दी को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी ने शासन को भेज दिया है। प्रस्तावित नगर पंचायत में पांच ग्राम सभाओं के कुल नौ राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के बाद हल्दी पंचायत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। प्रस्तावित नगर पंचायत में नौ राजस्व ग्राम हल्दी, चौबेबेल गंगबरार, चौबेबेल, भरसौता, बंधुचक, सुल्तानपुर, नंदपुर, परसिया और कपूरपाह, जिसमें पांच ग्रामसभाएं हल्दी, भरसौता, सुल्तानपुर, नन्दपुर और परसिया शामिल हैं। इसका कुल क्षेत्रफल 1693.57 हेक्टेयर तथा आबादी 26 हजार 101 है। जिला प्रशासन के अनुसार ग्रामसभा हल्दी को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त होने से सड़क, नाला-नाली, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, जल संयोजन, सौन्दर्यीकरण, पा...