फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- खखरेरू। विजयीपुर ब्लाक के गुरगौला में विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार के मामले में डीपीआरओ ने जांच के आदेश दिए है। गुरगौला निवासी सत्य प्रकाश सिंह ने तहसील दिवस में शिकायत की कि ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। अमृत सरोवर सुंदरीकरण के लिए शासन द्वारा लगभग 38.89 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन यह कार्य मनरेगा मजदूरों से कराए जाने के बजाय जेसीबी मशीन से कराया गया। करीब 30 लाख रुपये की धनराशि निकाल ली गई, जबकि मौके पर सुंदरीकरण का कार्य नहीं कराया गया। वहीं ग्राम प्रधान ने 15 से 20 रिबोर दिखाकर लगभग 5 लाख रुपये की निकासी की गई, जबकि पूरी ग्राम सभा में एक भी रिबोर नहीं कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...