जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- पहलेजा पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, स्वच्छता सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी मेहन्दीया, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा के पंचायत भवन में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया मुद्रिका सिंह ने की। इस महत्वपूर्ण सभा में ग्राम पंचायत के समग्र विकास, पारदर्शिता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को केंद्र में रखते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और पेयजल, सड़क, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर अपनी राय रखी। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों ...