औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- दाउदनगर प्रखंड के गोरडीहां पंचायत अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, चेथरुआ बिगहा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत मुखिया कौशल्या देवी ने की जबकि मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह की उपस्थिति रहे। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि सबकी योजना-सबका विकास अभियान के तहत समयबद्ध अवधि में समग्र, समावेशी और सहभागी जीपीडीपी तैयार किया जाना है। इसके अंतर्गत ग्राम सभा के आयोजन, वार्षिक कार्ययोजना के निर्माण, बैठक की कार्यवाही, फोटो और वीडियोग्राफी सहित सभी संबंधित दस्तावेजों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराना पंचायत स्तर पर सुनिश्चित करना है। ग्राम सभा के दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत पंचायत के समग्र विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से च...