कुशीनगर, जुलाई 4 -- कुशीनगर। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से वहां तैनात केयरटेकर व पंचायत सहायकों की अब ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जायेगी। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। इस व्यवस्था से पंचायत स्तर पर तैनात कर्मियों की निगरानी प्रणाली दुरुस्त होगी। ग्रामीणों को भी योजनाओं का लाभ समय से मिलेगा। ग्राम पंचायतों में तैनात कर्मियों के समय पर पंचायत भवनों व सार्वजनिक शौचालयों पर समय से नहीं पहुंचने की आये दिन शिकायतें मिलने को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अब इन कर्मियों की हाजिरी कैमरा, जीपी मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से दर्ज की जायेगी। उपस्थिति की निगरानी का यह तकनीकी माध्यम कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगा और अनावश्यक अनुपस्थिति पर रोक लगेगी। इसको लेकर डीपीआरओ आलो...