बहराइच, नवम्बर 13 -- रुपईडीहा, संवाददाता। गांव में विकास कार्यों को ठेकेदार और जन प्रतिनिधि के साथ ब्लाक के अधिकारी मिलकर पलीता लगा रहे हैं। निर्माण कार्यों में घोर अनियमितता बरती जा रही है। सड़कें अधोमानक बन रही हैं और नालियों के निर्माण और मरम्मत के नाम पर खानापूरी हो रही है। कुछ ऐसा ही रुपईडीहा के पश्चिम रुपईडीहा रेंज से सटे गांव सभा माधवपुर निदौना मे विकास कार्य में गड़बड़ी हो रही है। ग्रामीणों ने शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हो रहा निर्माण कार्य पूरे मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। उल्टा किया जा रहा है। गांव सभा के मजरे बख्शीगांव में पुराने प्राथमिक विद्यालय से बार्डर रोड तक 500 मीटर खड़ंजा लगवाया गया है। इसमें 75 प्रतिशत पीले ईंटें व 25 प्रतिशत लाल पेटी का इस्तमाल हुआ। कहीं कहीं खज्ज्ड़ व भट्ठे के जले ईंटें भी लगे देख...