दुमका, अगस्त 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका शहरी क्षेत्र के डंगालपाड़ा वार्ड नंबर 19 स्थित सुपर कॉलोनी अड़गड़ा में एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार राम ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सफाई कर्मचारी संघ के जिला सचिव विजय कुमार दास उपस्थित हुए। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी और मोहल्लेवासी शामिल हुए। सभा में सुपर कॉलोनी अड़गड़ा का नाम बदलकर गुरुजी शिबू सोरेन कॉलोनी रखने का प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव पर सभी ग्रामवासियों ने अपनी सहमति प्रदान की। सभा में निर्णय लिया गया कि इस नाम परिवर्तन की सूचना जिला प्रशासन, राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार और नगर परिषद प्रशासन को दी जाएगी। सभा में सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष संजीव कुमार राम, विजय कुमार दास, जिला सचिव,...