पाकुड़, सितम्बर 10 -- महेशपुर। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में बुधवार को पंचायती राज प्रोजेक्ट प्राण के तत्वाधान में पुर्नोत्थानित आरजीएसए योजना अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेवारी विषय पर वार्ड सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रखड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रसेनजीत मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मास्टर ट्रेनर जोगेश्वर हेम्ब्रम तथा रिसोर्स पर्सन (पंचायती राज प्रखंड समन्वयक) साएम अख्तर ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के कुल 33 पंचायतों से 6-6 वार्ड सदस्य, यानि कुल 198 वार्ड सदस्य भाग ले रहे हैं। दोनों ने संयुक्त रुप से बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम सभा को अधिक सशक्त एवं जागरूक बनाने की दिशा में एक म...