दुमका, अगस्त 14 -- मसलिया, प्रतिनिधि। पंचायती राज के तत्वावधान में अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेवारी विषय को लेकर बुधवार को मसलिया प्रखंड सभागार में मुखिया ,ग्रामप्रधान एवं वार्ड सदस्यों के बीच दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर घनश्याम राय ने उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को पंचायती राज का पाठ पढ़ाया, जिसमें उनके अधिकारों एवं जिम्मवारी से अवगत कराते हुए अपने दायित्वों को पालन करने की बात कहीं। उन्होंने पेसा एक्ट की चर्चा करते हुए कहा कि यह कानून 24 दिसंबर 1996 को लागू की गई है। जिसका उद्देश्य अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समुदाय को स्वशासन प्रदान करता है। साथ ही ग्रामसभा के पारंपरिक विवादों को समाधान करने का अधिकार देता है। यह कानून अभी तक 10 रा...