साहिबगंज, अगस्त 7 -- बोरियो, प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय पर कार्य करने वाले निर्वाचित प्रतिनिधि एवं पारंपरिक लीडरों का प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को शुरू हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शांति बास्की, बीडीओ नागेश्वर साव एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। बीडीओ ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य पंयायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को ग्रामसभा के अधिकारो, कर्तव्यों और उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया को लेकर जागरुक करना है। मास्टर ट्रेनरने कहा कि पेशा कानून, ग्रामसभा की कानूनी शक्तियां और स्थानीय स्तर पर विकास योजनाओं में सहभागिता जैसे अवसर मिलेगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...