सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेवारी विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को ग्राम सभा के अधिकारों, कर्तव्यों और उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया को लेकर जागरूक करना है। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को डीडीसी दीपांकर चौधरी ने संबोधित किया। उन्होंने पेसा कानून, ग्राम सभा की कानूनी शक्तियाँ और स्थानीय स्तर पर विकास योजनाओं में सहभागिता जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम सभाएं अगर सशक्त होंगी, तो शासन की योजनाएं ज़मीन पर बेहतर तरीके से उतर सकेंगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा लोक...