चंदौली, दिसम्बर 19 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तहसील प्रशासन ने अभियान शुरू किया है। सरकारी भूमि पर तहसील प्रशासन ने बोर्ड लगवाने की पहल शुरू किया है। इससे ग्राम सभा या सरकारी जमीन पर कोई अवैध रूप से अतिक्रमण नहीं कर सकता है। इस क्रम में गुरुवार को नागेपुर के एक ग्राम सभा की भूमि पर बोर्ड लगाया गया है। प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत ग्राम सभा की अन्य भूमि को कब्जा मुक्त कराया जायेगा। ग्राम सभा नागेपुर, सकलडीहा, तेन्दुई और टिमिलपुर में ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण होने से गांव में अन्य विकास कार्य योजना के तहत निर्माण नहीं हेा पा रहा है। जमीन चिह्नित होने पर विभिन्न योजना के तहत आगनबाड़ी और अन्नपूर्णा भवन आदि का निर्माण कराया जा सके...