चंदौली, जून 1 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मलेवरिया गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव ने राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मलेवरिया गांव के राजस्व अभिलेखों में आराजी नंबर 152 रकबा 0.300 हेक्टेयर भूमि बंजर (सरकारी भूमि) के नाम से दर्ज है। जिसपर गांव के कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर के पक्का निर्माण करा रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने पर भूमि की जांच पड़ताल कराकर के शनिवार को नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव के नेतृत्व में गठित राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन से पक्का निर्माण को ढहवा दिया है। कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रम...