गंगापार, अगस्त 7 -- ग्राम सभा की भूमि जबरन कब्जा करने आये एक समूह को प्रधान द्वारा रोके जाने पर प्रधान व उनके पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी गई। भुक्तभोगी ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है। फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत अगरापट्टी गांव की ग्राम सभा की काफी कीमती भूमि एजी मार्ग पर स्थित है। जिस पर कब्जा करने की नीयत से गांव के ही लगभग पचास लोग टीन शेड आदि लेकर आ गये। इसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान धीरेन्द्र सिंह को हुई तो वे उन्हें रोकने आए। इस पर उक्त समूह द्वारा प्रधान को घेर लिया गया। प्रधान के पक्ष के लोग आये तो उनकी पिटाई कर दी गई। प्रधान ने इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...